एम. ए. गृह विज्ञान, चतुर्थ सेमेस्टर(ग्रीष्मकालीन सत्र-2023) के सभी शिक्षार्थियों (मेन/ बैक) को सूचित किया जाता है कि एम. ए. गृह विज्ञान, चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षार्थियों के लघु शोध प्रबंध की मौखिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है जिसका विवरण निम्नवत है:
दिनाँक |
समय |
परीक्षा केंद्र का नाम/ माध्यम |
10 मई, 2024 |
प्रातः 11:00 बजे से |
आनलाइन मोड (गूगल मीट/ ज़ूम) |
शिक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा की सूचना विभाग द्वारा सृजित Whatsapp ग्रुप पर पृथक से शेयर की जायेगी। अत: समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त तिथि में गूगल मीट/ज़ूम के माध्यम से जुड़ना सुनिश्चितकरें।