संलग्नक में उन शिक्षार्थियों की सूची है, जिन्होंने विश्वविद्यालय को प्रवेश के समय ‘वैध एबीसी आईडी’ (Valid ABC ID) उपलब्ध नहीं कराई थी, इस कारण उनका प्रवेश निलंबित कर दिया गया है ।
शिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी वैध ए.बी.सी. आई.डी. (Valid ABC ID) का निर्माण करें और उसे विश्वविद्यालय की निम्नलिखित ई-मेल आईडी पर (प्रमाण के साथ) 20 अक्टूबर, 2025 तक भेजना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनका कोर्स/प्रोग्राम क्रेडिट National Academic Depository (NAD) में भविष्य में कभी भी अपलोड नहीं किया जा सकेगा । इस कारण सम्बंधित विषय में शिक्षार्थी की उपाधि मान्य नहीं होगी । इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं शिक्षार्थी की होगी ।
E-mail ID/ ई-मेल आईडी : [email protected]
आज्ञा से,
नोडल अधिकारी
ए.बी.सी. आई.डी.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी