Skip to main content

प्रबंधन अध्ययन और वाणिज्य विद्याशाखा

प्रबंधन अध्ययन और वाणिज्य विद्याशाखा

निदेशक : प्रो. गगन सिंह

प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य विद्याशाखा  के अंतर्गत प्रबंध एवं वाणिज्य विषयों में अध्ययन के अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इस विद्याशाखा  का उद्देश्य अपने सभी शैक्षणिक प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करना है। विद्याशाखा  इस दर्शन में विश्वास करता है कि ‘मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा’ (ODL) तथा ‘आमने-सामने (फेस-टू-फेस) शिक्षण में गुणवत्ता के मानकों के संदर्भ में दो अलग-अलग स्तर नहीं हो सकते। अतः विद्याशाखा  का मार्गदर्शक सिद्धांत अपने शिक्षार्थियों को मूल्य-आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
इसके अतिरिक्त, प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य विद्याशाखा  का विशेष लक्ष्य नैतिकता एवं मानवीय मूल्यों की ओर है। इसी उद्देश्य से विद्याशाखा  के अंतर्गत मानवीय मूल्य एवं नैतिकता केंद्र (Centre for Human Values and Ethics) की स्थापना की गई है। प्रबंध अध्ययन कार्यक्रमों का मुख्य लक्ष्य प्रबंध शिक्षा की गुणवत्ता पर है, जिसमें ज्ञान के अनुप्रयोग, शिक्षार्थियों में आत्म-जागरूकता, समस्या-समाधान क्षमता का विकास तथा निर्णय-निर्माण कौशल को विशेष महत्व दिया जाता है।
 

एम.बी.ए. कार्यक्रम को यूजीसी, डीईबी एवं एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। वाणिज्य विभाग में पारंपरिक स्नातक वाणिज्य एवं स्नातकोत्तर वाणिज्य कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिनमें प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में शिक्षार्थी प्रवेश लेते हैं। स्नातकोत्तर वाणिज्य में प्रवेश हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक वाणिज्य की उपाधि अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, वाणिज्य विभाग द्वारा एक प्रमाणपत्र कार्यक्रम (कार्यालय प्रबंध में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम – CCOM) भी संचालित किया जाता है। ये सभी अध्ययन कार्यक्रम सत्र-प्रणाली के अनुसार संचालित होते हैं। एम.बी.ए. में प्रवेश - प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है, जिसकी विस्तृत मार्गदर्शिका (विवरणिका) के परिशिष्ट-3 में अंकित है।
 

संकाय

वाणिज्य विभागएम.कॉम., बी.कॉम. एवं CCOMडॉ. गगन सिंहप्रोफेसर
डॉ. सुनील कुमारसहायक प्रोफेसर
डॉ. प्रिया महाजनसहायक प्रोफेसर (ए.सी.)
डॉ. गीतांजलि भट्टसहायक प्रोफेसर (ए.सी.)
श्री सचिन दुबेसहायक प्रोफेसर (ए.सी.)
प्रबंधन विभागएमबीए एवं बीबीएडॉ. मंजरी अग्रवालप्रोफेसर
डॉ. सुमित प्रसादसहायक प्रोफेसर
श्री सोमेश पाठकसहायक प्रोफेसर (ए.सी.)
सुश्री ज्योति मनरालसहायक प्रोफेसर (ए.सी.)
प्रकाश चंदर भट्टसहायक प्रोफेसर (ए.सी.)

प्रस्तावित कार्यक्रम

स्नातकोत्तर

स्नातक

प्रमाणपत्र

रिपोर्ट्स

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in