Skip to main content

कुलपति

कुलपति

प्रोफ़ेसर नवीन चन्द्र लोहनी ने 24-7-2025 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती भू-भाग से प्रारम्भ करते हुए उनकी यात्रा देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में निम्नलिखित पदों तक सफलतापूर्वक गतिमान रही -

  • वरिष्ठ आचार्य /अध्यक्ष , हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग,
  • पूर्व अधिष्ठाता कला संकाय
  • पूर्व निदेशक/समन्वयक, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा, ऑनलाईन शिक्षा
  • पूर्व NAAC  तथा IQCA समन्वयक
  • पूर्व कुलसचिव
  • पूर्व संयोजक साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद्,
35 वर्षों से अधिक के शैक्षणिक अनुभव के साथ वे भारत के अनेक केन्द्रीय तथा राज्य विश्वविद्यालयों, संस्थाओं सहित  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में कार्यपरिषद, विद्वत परिषद, पाठ्यक्रम संयोजक एवं विश्वविद्यालय की कई महत्वपूर्ण समितियों के प्रमुख रहे हैं।
अब तक प्रोफ़ेसर लोहनी की 12 पुस्तकों सहित 90 शोध पत्र एवं शोध आलेख भी प्रकाशित हो चुके हैं ।
प्रोफ़ेसर लोहनी के निर्देशन में वर्तमान तक 26 शोधार्थी शोध उपाधि एवं 99 शिक्षार्थी एम.फिल. की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं ।
प्रोफ़ेसर लोहनी ने सफलतापूर्वक  5 बृहद शोध परियोजनाओं का संचालन किया है ।
वे विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में रबीन्द्रनाथ टैगोर चेयर, लौजान विश्वविद्यालय, स्विट्जरलैंड  एवं आई॰सी॰सी॰आर॰ चेयर शंघाई अन्तरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय, (सिसु SISU) चीन (प्रतिनियुक्ति पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार) में अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमता का परिचय दे चुके हैं ।
 
सदस्य  : सदस्य, राजभाषा समिति, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली (2014 से 2019)
नामित सदस्य, उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड 2022 से -
महादेवी सृजन पीठ, रामगढ़ नैनीताल
  • अनेक महत्वपूर्ण शिक्षण, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद आलोचना सम्मान तथा उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा शब्द शिल्पी सम्मान से अलंकृत ।
  • प्रोफ़ेसर लोहनी द्वारा हिंदी की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति तथा शैक्षणिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में पाठ्यक्रम समिति संयोजक प्रवासी हिंदी साहित्य पाठ्यक्रम के रूप में 2009-10 से प्रारंभ किया गया।
  • विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलनों में न्यूयॉर्क, जोहानसवर्ग, भोपाल, मारीशस एवं फिजी में प्रतिभागी  रहे तथा ब्रिटेन, स्विट्ज़रलैंड, हंगरी, स्पेन, अमेरिका ,चीन, दक्षिण अफ्रीका सहित विश्व के अनेक देशों में संगोष्ठी, कार्यशालाओं में प्रतिभागिता कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विनिमय हेतु बेल्जियम, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, इंडोनेशिया सहित कई देशों की यात्राएं भी कर चुके हैं ।
  • वे हिंदी के बहु प्रतिष्ठित साहित्यकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय के साहित्य के आधिकारिक विशेषज्ञ हैं।
  • वे देश विदेश में रेडियो तथा टेलीविजन में  सैकड़ों वार्ता, परिचर्चाएं, साक्षात्कार कार्यक्रमों के अंतर्गत  विषय विशेषज्ञ एवं  कार्यक्रम प्रस्तोता के रूप में भी क्रियाशील रहे हैं ।

 

विश्वविद्यालय के कुलपति

प्रोफेसर एस.एस. हसन

(22-11-2005 से 15-07-2008)

प्रोफेसर विनय कुमार पाठक

(25-11-2009 से 24-11-2012)

प्रोफेसर सुभाष धूलिया

(14-02-2013 - 13-04-2016)

प्रोफेसर नागेश्वर राव

(03-05-2016 से 17-07-2018)

प्रोफेसर ओम प्रकाश नेगी

(पहला सत्र- 08-02-2019 - 07-02-2022 दूसरा कार्यकाल- 25-07-2022 से 24-07-2025)

प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी

(24-07-2025 से आज तक)

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in