व्यावसायिक अध्ययन विद्याशाखा
निदेशक: प्रो. आशुतोष कुमार भट्ट
व्यावसायिक अध्ययन विद्यालय की स्थापना वर्ष 2014 में युवाओं में रोजगारोन्मुखी कौशल विकसित करने के उद्देश्य से की गई थी। इस प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए दूरस्थ शिक्षा पद्धति दिन-प्रतिदिन अधिक प्रासंगिक होती जा रही है, क्योंकि यह उन विभिन्न वर्गों के शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करती है, जो व्यावसायिक दृष्टिकोण से अपने तकनीकी/व्यावसायिक कौशल को उन्नत करना चाहते हैं। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) प्रणाली समाज के विभिन्न वर्गों को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है। ओडीएल शिक्षा विश्वभर में अनेक व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रम प्रदान करती है। व्यावसायिक शिक्षा विद्यार्थियों को अपने अध्ययन को व्यवहार में लागू करने तथा किसी विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने में सहायता करती है। यह शिक्षा विद्यार्थियों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ तालमेल बैठाने हेतु अपने व्यावहारिक कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करती है। व्यावसायिक शिक्षण संस्थान रोजगार की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु कुशल मानव संसाधन तैयार करते हैं।
वर्तमान सत्र में हम निम्नलिखित कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं तथा आगामी सत्र के लिए कुछ अन्य कौशल-आधारित कार्यक्रमों पर भी कार्य कर रहे हैं।
शिक्षकगण
व्यावसायिक अध्ययन विभाग
| 1- डॉ. गोपाल दत्त | सहायक प्रोफेसर (एसी) |
| २- सुश्री रिया गिरी | सहायक प्रोफेसर (एसी) |
प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रमाणपत्र
- सी. वोकेशनल (डिजिटल मार्केटिंग एवं प्रबंधन)
- सी. वोकेशनल (सॉफ्ट स्किल एवं ई-ऑफिस प्रबंधन)
- सी. वोकेशनल (प्रौद्योगिकी सक्षम शिक्षा)
- सामुदायिक रेडियो प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र
- डेटा साइंस एवं एप्लीकेशंस में प्रमाणपत्र
प्लेसमेंट विवरण
हैलो हल्द्वानी 

