केंद्रीय पुस्तकालय
“प्रत्येक पाठक के लिए उसकी पुस्तक।
प्रत्येक पुस्तक के लिए उसका पाठक।” ― एस. आर. रंगनाथन
परिचय
यू०ओ०यू० पुस्तकालय, उत्तराखण्ड में दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र का एक समृद्ध सूचना केन्द्र है। पुस्तकालय में दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र से सम्बन्धित पुस्तकों, ई‑पुस्तकों, शोध पत्रिकाओं तथा अन्य सामग्री का अच्छा संग्रह उपलब्ध है, जिसका उपयोग सम्पूर्ण राज्य में किया जा रहा है। इसे वर्ष 2005 में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्यों के अनुरूप स्थापित किया गया।
उद्देश्य/मिशन
पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक तथा शोध कार्यक्रमों को प्रोत्साहित एवं सहयोग प्रदान करना है, ताकि उपयोगकर्ताओं को सूचना साधनों तक भौतिक और बौद्धिक दोनों प्रकार की पहुँच मिल सके। विश्वविद्यालय के उद्देश्यों के अनुरूप पुस्तकालय का प्रयत्न उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी विविध प्रकार के दस्तावेजों का समग्र संग्रह विकसित करना है।
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय केन्द्रीय पुस्तकालय
केन्द्रीय पुस्तकालय, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के परिसर से संचालित होता है, जिसका पता है: ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे, विश्वविद्यालय मार्ग, हल्द्वानी (नैनीताल)। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रीय केन्द्र तथा अधिगम सहयोग केन्द्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में स्थित हैं। केन्द्रीय पुस्तकालय मुख्यालय में स्थित शैक्षिक, प्रशासनिक एवं सहायक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों / शिक्षार्थियों की सूचना आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। यह लगभग 2000 वर्ग मीटर के विशाल निर्मित क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ आधुनिक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) साधनों की सुविधा उपलब्ध है, जिनकी सहायता से सूचीकरण, निर्गमन (इश्यू‑रिटर्न) एवं डिजिटल संदर्भ सेवाएँ कुशलतापूर्वक संचालित की जाती हैं। पुस्तकालय ऑनलाइन रिपॉज़िटरी तथा ई‑लर्निंग सामग्रियों तक पहुँच प्रदान करके मुक्त अभिगम (ओपन एक्सेस) पहलों को भी प्रोत्साहित करता है।
खुलने का समय
केन्द्रीय पुस्तकालय विश्वविद्यालय की छुट्टियों और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को छोड़कर सभी दिन खुला रहता है। पुस्तकालय का कार्य समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक है।
प्रभारी अधिकारी, केन्द्रीय पुस्तकालय:
प्रोफेसर अरविन्द भट्ट
सहायक कुलसचिव, केन्द्रीय पुस्तकालय:
श्री दीपक कुमार
सूचीकार:
डॉ. मीतू भट्ट
पुस्तकालय लिपिक:
सुश्री अश्विनी कुटियाल
श्रीमती निर्मला
पुस्तकालय परिचर:
श्री नवीन जोशी
ओपन एक्सेस संसाधन वे शोध/अध्ययन सामग्री हैं जिन्हें आम जनता के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इनमें डेटा और डेटासेट, पुस्तकें और लेख, तथा शैक्षणिक शोध लेख शामिल होते हैं। यह पब्लिक डोमेन कृतियों से अलग है—यानी वे रचनाएँ जिन पर कॉपीराइट समाप्त हो चुका हो। ओपन एक्सेस में लेखक स्वयं अपनी रचनाएँ स्वेच्छा से साझा करते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति या शुल्क के इन्हें कानूनी रूप से उपयोग कर सके।
उपयोगी लिंक:
वन नेशन – वन सब्सक्रिप्शन (ONOS)
https://www.onos.gov.in/
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया
https://ndl.iitkgp.ac.in/
शिक्षा मंत्रालय की आईसीटी पहलें (ICT Initiatives of the Ministry of Education):
https://www.education.gov.in/en/ict-initiatives
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC):
https://www.ugc.ac.in/
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE):
https://www.aicte-india.org/
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT):
https://www.nielit.gov.in/expertempanelment/
Grammarly:
https://www.grammarly.com/edu
प्लेज़रिज़्म (साहित्यिक चोरी):
https://www.drillbitplagiarism.com
पुस्तकालय में पुस्तकालय स्वचालन (Library Automation) हेतु ई-ग्रंथालय (E-Granthalaya) सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। शोधार्थियों के लिए इंटरनेट सुविधा युक्त कंप्यूटर लैब उपलब्ध है, जिसमें सुरक्षित पावर बैक-अप की व्यवस्था भी है। ई-बुक प्रकाशनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा उनके लिंक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के सभी स्टाफ एवं शिक्षार्थियों को प्रदान किए गए हैं।
उपलब्ध ई-बुक संसाधन:
Pearson ई-बुक्स (56)
URL: https://elibrary.in.pearson.com
एक्सेस कोड: vWg-P9P-keqs
Bibliotex India ई-बुक्स (47)
URL: https://www.bibliotex.com/home;seoMode=true
यूज़रनेम: uoc2024
पासवर्ड: Uoc@2024
WT ई-बुक्स (71)
URL: https://ebooks.wtbooks.org/
आईडी: [email protected]
पासवर्ड: Wtebooks72@uou
भाषाप्रकाशन ई-बुक्स (34)
URL: https://bhashaprakashan.com/
यूज़रनेम: [email protected]
पासवर्ड: Bb34@uttarakhand
शोधगंगा (Shodhganga):
शोधगंगा भारत की विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों/शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत थीसिस एवं शोध-प्रबंध (Dissertations) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करणों के संग्रहण हेतु स्थापित एक डिजिटल रिपॉजिटरी है। इसका उद्देश्य इन शोध कार्यों को ओपन एक्सेस के अंतर्गत विश्वभर के शैक्षणिक समुदाय के लिए उपलब्ध कराना है। यह व्यवस्था यूजीसी अधिसूचना (एम.फिल./पीएच.डी. डिग्री प्रदान करने हेतु न्यूनतम मानक एवं प्रक्रिया विनियम, 2009 तथा 2016 में किए गए संशोधन) के अनुपालन में की गई है, जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक थीसिस एवं डिसर्टेशन (ETDs) की डिजिटल रिपॉजिटरी के रख-रखाव की जिम्मेदारी इन्फ्लिबनेट केंद्र (INFLIBNET Centre) को सौंपी गई है।
शोधगंगोत्री (Shodhgangotri):
इस पहल के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के शोधार्थी/शोध-पर्यवेक्षक पीएच.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकरण हेतु विश्वविद्यालयों में प्रस्तुत किए गए स्वीकृत शोध-सार (Synopsis) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण को जमा (डिपॉजिट) कर सकते हैं। यह पहल शोध कार्यों की प्रारंभिक अवस्था से ही उनका डिजिटल अभिलेखीकरण सुनिश्चित करती है।
-
सभी कर्मचारियों एवं शिक्षार्थियों को पुस्तकालय की सदस्यता प्रदान करना।
-
पुस्तकों, जर्नल्स एवं पत्रिकाओं का निर्गमन (Circulation)।
-
संदर्भ सेवाएँ (Reference Services)।
-
पुस्तकालय सामग्री की अनुशंसा (Recommendation)।
-
रीप्रोग्राफिक सेवाएँ जैसे—पुस्तकालय सामग्री की फोटोकॉपी/प्रिंटिंग एवं स्कैनिंग।
-
श्रव्य/दृश्य (Audio/Visual) सेवाएँ।
-
समाचार-पत्र कतरन (News Paper Clipping) सेवा।
-
पुस्तकालय स्वचालन (Automation) हेतु ई-ग्रंथालय (e-Granthalaya) सॉफ्टवेयर का उपयोग एवं वेब ओपैक (Web OPAC) की सुविधा प्रदान करना।
यूओयू (UOU) छात्रों हेतु सदस्यता:
सदस्यता प्रपत्र (Membership Form):
पुस्तकालय में उपलब्ध या वेबसाइट से डाउनलोड किया गया पूर्णतः भरा हुआ सदस्यता प्रपत्र, संबंधित स्कूल/विभाग के निदेशक/विभागाध्यक्ष (HOD) के माध्यम से अग्रेषित किया जाना आवश्यक है।
सुरक्षा जमा (Security Deposit):
रु. 2000/- (पीएच.डी./मास्टर/बैचलर/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम) की वापसी योग्य सुरक्षा राशि पुस्तकालय से आवश्यक पर्ची प्राप्त करने के पश्चात विश्वविद्यालय कैश काउंटर पर नकद या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के पक्ष में जमा की जाएगी।
पुस्तकालय सदस्यता की अवधि समाप्ति की तिथि से एक वर्ष के भीतर दावा करने पर सुरक्षा राशि का आधा भाग वापस किया जाएगा। निर्धारित अवधि के बाद दावा न करने पर यह राशि विश्वविद्यालय में समाहित (लैप्स) हो जाएगी।
हैलो हल्द्वानी 

