Skip to main content

शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा

शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा

निदेशक : प्रोफेसर डिगर सिंह फर्स्वाण

शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा शिक्षा, शिक्षक शिक्षा, विशेष शिक्षा तथा शिक्षा में शोध उपाधि कार्यक्रम संचालित करता है। इस विद्याशाखा का उद्देश्य अपनी सभी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करना है। यह विद्याशाखा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के दर्शन पर कार्यरत है। विद्याशाखा का प्रमुख लक्ष्य शिक्षार्थियों को कौशलयुक्त एवं मूल्य-आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

शिक्षक शिक्षा विभाग (Department of Teacher Education)

शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड. (मुक्त एवं दूरस्थ) कार्यक्रम संचालित किया जाता है, जिसे NCTE, UGC तथा DEB द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कार्यक्रम में 500 सीटें निर्धारित हैं। शिक्षार्थियों का प्रवेश प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। स्नातक डिग्री के साथ-साथ आमने-सामने (Face-to-Face) माध्यम से प्राप्त शिक्षक शिक्षा का प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। यह कार्यक्रम देशभर में प्राथमिक स्तर पर कार्यरत सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक शिक्षा का एक सर्वप्रिय कार्यक्रम है।

विशेष शिक्षा विभाग (Department of Special Education)

विशेष शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड. (विशेष) कार्यक्रम संचालित किया जाता है, जिसे RCI, UGC तथा DEB द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ कार्य करने हेतु पूर्व-सेवा शिक्षकों को तैयार करना है, जिससे समावेशी शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सके।

शोध उपाधि (शिक्षाशास्त्र)

शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा शिक्षा में शोध उपाधि कार्यक्रम भी संचालित करता है। यह शिक्षार्थियों के मध्य अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम है। अनेक शोधार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कर शिक्षा में शोध उपाधि प्राप्त की है।

शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा ने अपनी एक विशिष्ट शैक्षणिक दर्शन विकसित किया है, जो इसके सभी कार्यक्रमों में परिलक्षित होता है। इसके अंतर्गत लोकतंत्र, स्वतंत्रता, समर्पण, सृजनात्मकता, सामाजिक उत्तरदायित्व, विविधता, समावेशन, सहयोगात्मक एवं अनुभवात्मक अधिगम, नवाचार, ईमानदारी तथा उत्कृष्टता जैसे मूल्यों का समावेश मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किया जाता है।

 

शिक्षकगण


शिक्षा विभाग
1- डॉ. दिनेश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर (अवकाश पर)
2- डॉ. मनीषा पंत, सहायक प्रोफेसर (एसी)
3- डॉ. दिनेश चंद्र कांडपाल, सहायक प्रोफेसर (एसी)
4- श्रीमती सुमन, सहायक प्रोफेसर (एसी)
5- श्रीमती प्रियंका सिंह, सहायक प्रोफेसर (एसी)

शिक्षक शिक्षा विभाग
1- प्रो. डिगर सिंह फर्स्वाण, प्रोफेसर
2- डॉ. ममता कुमारी, सहायक प्रोफेसर
3- डॉ. कल्पना पाटनी लखेड़ा, सहायक प्रोफेसर
4- डॉ. देबाकी सिरोला, सहायक प्रोफेसर
5- श्री विनय सिंह रावत, सहायक प्रोफेसर (एसी)
6- डॉ. सुरेश सिंह मेहता, सहायक प्रोफेसर (एसी)
7- डॉ. अंजना देवी, सहायक प्रोफेसर (एसी)
शिक्षक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण का विवरण देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

विशेष शिक्षा विभाग
1. श्री अनुज, सहायक प्रोफेसर
2. डॉ. सतीश चंद्र, सहायक प्रोफेसर
3. श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक प्रोफेसर
4. सुश्री प्रियंका सिंह, सहायक प्रोफेसर
5. सुश्री अंकिता सिंह, सहायक प्रोफेसर
6. सुश्री मनीषा पंत, सहायक प्रोफेसर
7. सुश्री निशा राणा, सहायक प्रोफेसर
8. श्री सौरव सुयाल, सहायक प्रोफेसर
9. सुश्री तरुण, सहायक प्रोफेसर
10. सुश्री बबीता खाती, सहायक प्रोफेसर
11. सुश्री भावना धोनी, सहायक प्रोफेसर
12. सुश्री पूजा शर्मा, सहायक प्रोफेसर
13. डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, सहायक प्रोफेसर
14. श्री दिनेश कांडपाल, सहायक प्रोफेसर
15. डॉ. दिनेश कुमार चौधरी, सहायक प्रोफेसर
16. सुश्री स्मृति, सहायक प्रोफेसर
 

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in