Skip to main content

स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा

स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा

निदेशक: प्रो. मंजरी अग्रवाल

स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के अंतर्गत योग, गृह विज्ञान और आयुर्वेद विभाग के विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित होते हैं । सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (DEB) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। योग विभाग स्नातक (ऑनर्स), स्नातकोत्तर, शोध, के साथ योग विज्ञान में डिप्लोमा, प्राकृतिक चिकित्सा में प्रमाणपत्र तथा योग विज्ञान में प्रमाणपत्र के कार्यक्रम संचालित करता है। प्रत्येक वर्ष शिक्षार्थी में इन कार्यक्रमों में प्रवेश पाते हैं। इसके अलावा, गृह विज्ञान विभाग शोध (गृह विज्ञान), स्नातकोत्तर(गृह विज्ञान) और अंत:-विद्याशाखा के अंतर्गत विषय संयोजन के आधार पर में स्नातक उपाधि कार्यक्रम भी संचालित करता है।

योग और आयुर्वेद शिक्षा छात्रों को उनकी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक क्षमताओं के एकीकरण के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करती है ताकि वे समाज और राष्ट्र के स्वस्थ और एकीकृत सदस्य बन सकें। योग शिक्षा व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व के बारे में बुनियादी ज्ञान से सशक्त करने, जीवन की सभी परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से संभालने, अच्छे स्वास्थ्य की तकनीक सीखने, वास्तविक और अवास्तविक के बीच अंतर करने में, सक्षम विवेकशील मन विकसित करने और जीवन के द्वंद्वों का समभाव से सामना करने में मदद कर सकती है। परिवार और समुदाय की क्षमता बढ़ाने में गृह विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह एक अंतःविषय क्षेत्र है जो सामाजिक विज्ञान और विज्ञान दोनों क्षेत्रों से संबंधित है।

संकाय सदस्य

योग विभाग एम.ए. (योग) एवं बी.ए. योग डॉ. भानु प्रकाश जोशी एसोसिएट प्रोफेसर
डॉ. दीपक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर
डॉ. अनिल कोठारी असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)
सुश्री दीक्षा बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)
डॉ. नीता देवोलिया असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)
गृह विज्ञान विभाग एम.ए. एवं बी.ए. गृह विज्ञान डॉ. दीपिका वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर
डॉ. ज्योति जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)
श्रीमती मोनिका द्विवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)
डॉ. पूजा भट्ट असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)
डॉ. प्रीति बोरा असिस्टेंट प्रोफेसर (AC)

प्रस्तावित कार्यक्रम (Programmes Offered)

पीएच.डी. कार्यक्रम

  1. पीएच.डी. इन योग
  2. पीएच.डी. इन गृह विज्ञान

स्नातकोत्तर (Post Graduate)

  1. एम.ए. योग (MAY–24)
  2. एम.ए. गृह विज्ञान (MAHS–21)

स्नातक (Graduate)

  1. बी.ए. योग (ऑनर्स) (BAY–24)
  2. बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA–23)

डिप्लोमा

  1. डिप्लोमा इन योगिक साइंस (DYS–21)

सर्टिफिकेट

  1. सर्टिफिकेट इन नेचुरोपैथी (CIN–17)
  2. सर्टिफिकेट इन योगिक साइंस (CYS–17)

कार्यशाला विवरण

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in