Skip to main content

वित्त नियंत्रक

वित्त नियंत्रक

सूर्य प्रताप सिंह उत्तराखंड वित्त सेवा संवर्ग के पीसीएस–2017 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 22 जून, 2024 को वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में वित्तीय प्रशासन का व्यापक अनुभव एवं कार्यानुभव प्राप्त है।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने कोषाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, शिक्षा विभाग, जिला विकास प्राधिकरण, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में वित्त अधिकारी/वित्त नियंत्रक तथा उत्तराखंड कृषि उपज विपणन बोर्ड में महाप्रबंधक (वित्त) के रूप में सेवाएँ प्रदान की हैं।

संस्थान के दीर्घकालिक विकास के साथ वित्तीय नियोजन उनके कार्य का प्रमुख केंद्र बिंदु है। वे सुदृढ़ वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए विश्वविद्यालय की अवसंरचनात्मक एवं अन्य विकास परियोजनाओं में विशेष रुचि लेते हैं।

विश्वविद्यालय के वित्त विभाग के प्रमुख के रूप में वे निरंतर विश्वविद्यालय की आय के स्रोतों को बढ़ाने तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे प्रभावी एवं त्वरित निर्णय लेने में सहायता मिल सके।


श्री सूर्य प्रताप सिंह
वित्त नियंत्रक, वित्त विभाग
ईमेल: [email protected]
 

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in