Skip to main content

विधि विद्याशाखा

विधि विद्याशाखा

विधि संकाय (स्कूल ऑफ लॉ)

विश्वविद्यालय का विधि संकाय सूचना का अधिकार (Right to Information) विषय में प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रदान कर रहा है, जो 06 माह की अवधि का एक लोकप्रिय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम है। यह 20 क्रेडिट का कार्यक्रम है, जिसमें 04-04 क्रेडिट के 04 पाठ्यक्रम तथा 04 क्रेडिट का एक परियोजना कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त, संकाय द्वारा साइबर स्पेस एवं डेटा संरक्षण (Cyber Space and Data Protection) में प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है, जो 06 माह की अवधि का 20 क्रेडिट का कार्यक्रम है। विद्यालय द्वारा संचालित सभी कार्यक्रम यूजीसी विनियम 2020 के अनुरूप हैं।

मानवाधिकार एवं अंतरराष्ट्रीय विधि विभाग

मानवाधिकार एवं अंतरराष्ट्रीय विधि विभाग सत्र 2025-26 से मानवाधिकार में स्नातकोत्तर (मास्टर ऑफ आर्ट्स – M.A.) कार्यक्रम (अनुमोदन हेतु आवेदन) प्रारंभ कर रहा है। यह कार्यक्रम राज्य के उन विद्यार्थियों के लिए है, जिनके पास दूरस्थ क्षेत्रों एवं भौगोलिक बाधाओं के कारण सीमित संसाधन एवं अवसर उपलब्ध हैं। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से ओडीएल (ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग) शिक्षा पद्धति पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।

विद्यालय एवं मानवाधिकार एवं अंतरराष्ट्रीय विधि विभाग में पूर्णकालिक संकाय उपलब्ध हैं:

  1. प्रोफेसर कमल देवलाल – निदेशक
  2. डॉ. दीपांकुर जोशी – सहायक प्राध्यापक एवं समन्वयक
  3. सुश्री स्वाति उपाध्याय – सहायक प्राध्यापक (A.C)
  4. सुश्री अंशु जोशी – सहायक प्राध्यापक (A.C)

प्रस्तावित कार्यक्रम

स्नातकोत्तर कार्यक्रम

मानवाधिकार में मास्टर ऑफ आर्ट्स (M.A.) – अनुमोदन हेतु आवेदन (विवरण हेतु यहाँ क्लिक करें)

प्रमाणपत्र कार्यक्रम

सूचना का अधिकार में प्रमाणपत्र

साइबर स्पेस एवं डेटा संरक्षण में प्रमाणपत्र

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in