पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विद्याशाखा
निदेशक: प्रो. राकेश चन्द्र रयाल
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी। बाद में इसे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मीडिया स्टडीज के नाम से स्थापित किया गया। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य एवं दृष्टि मीडिया शिक्षा में रुचि रखने वाले शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मीडिया शिक्षा प्रदान करना है। इसका लक्ष्य शिक्षार्थियों को विभिन्न मीडिया माध्यमों के लिए तैयार करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ-साथ मीडिया की व्यवहारिकता, नैतिकता तथा समाज में उसकी भूमिका और महत्व को स्पष्ट करना भी आवश्यक है। हम भली-भांति जानते हैं कि आज मीडिया का समाज पर गहरा प्रभाव है, अतः इस विषय को शोध से जोड़ना समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
मुख्य उद्देश्य –
मीडिया शिक्षण, अध्ययन, व्यावहारिक ज्ञान एवं मीडिया शोध को प्रोत्साहित करना।
समाज एवं सामाजिक विकास में मीडिया के महत्व को स्पष्ट करना।
विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना।
शिक्षार्थियों को मीडिया के विभिन्न रूपों से जोड़ना।
मुख्य विशेषताएँ –
प्रशिक्षित एवं अनुभवी संकाय।
विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों में मीडिया के विभिन्न आयामों को सम्मिलित किया गया है, जैसे –
प्रिंट मीडिया
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
मीडिया की नैतिकता एवं कानून
जनसंपर्क एवं विज्ञापन
डिजिटल मीडिया
मीडिया शोध आदि
रेडियो एवं सामुदायिक रेडियो में रुचि रखने वाले शिक्षार्थियों के लिए ‘हेलो हल्द्वानी’ 91.2 एफएम पर प्रशिक्षण की सुविधा।
समय-समय पर शिक्षार्थियों के लिए परामर्श सत्र, विशेष परामर्श सत्र, इंडक्शन कार्यक्रम, कार्यशालाएँ आदि आयोजित की जाती हैं।
संकाय
| 1- डॉ. राकेश चन्द्र रयाल | प्रोफेसर |
| 2- भूपेन सिंह | सहायक प्राध्यापक (अवकाश पर) |
| 3- श्री राजेन्द्र कवीरा | सहायक प्राध्यापक (AC) |
प्रस्तावित कार्यक्रम
डिप्लोमा
स्नातकोत्तर
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (पत्रकारिता एवं जनसंचार) (MAJMC-21)
- पीएच.डी. पत्रकारिता (Ph.D.(JOU)-20)
हैलो हल्द्वानी 

