Skip to main content

शैक्षणिक निदेशालय

शैक्षणिक निदेशालय

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों के समन्वय हेतु शैक्षणिक निदेशालय की स्थापना की गई है। शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए यह निदेशालय यूजीसी-डीईबी तथा अन्य नियामक संस्थाओं जैसे एआईसीटीई, एनसीटीई, आरसीआई, बीसीआई आदि के साथ समन्वय एवं पत्राचार करता है। इसके अतिरिक्त, निदेशालय समय-समय पर विभिन्न नियामक संस्थाओं द्वारा जारी नवीनतम आदेशों, परिपत्रों, अधिसूचनाओं आदि की जानकारी विश्वविद्यालय के संबंधित प्राधिकरणों को उपलब्ध कराता है। यूजीसी-डीईबी सहित यूजीसी के सभी विनियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना भी निदेशालय का एक प्रमुख दायित्व है।

  •  यूजीसी तथा अन्य नियामक प्राधिकरणों के सभी विनियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना।
  • विभिन्न नए अध्ययन कार्यक्रमों के लिए पीपीआर (PPR) की तैयारी सुनिश्चित करना।
  • निश्चित अवधि के दौरान संपन्न हुई शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी अकादमिक परिषद को प्रदान करना।
  • स्वीकृति अथवा स्वीकृति की अवधि बढ़ाने हेतु नियामक प्राधिकरणों को प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों की तैयारी करना अथवा उसमें सहायता प्रदान करना।
  • विश्वविद्यालय अधिनियम, उपविधियों एवं अध्यादेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करना तथा विश्वविद्यालय को इनके संबंध में समय-समय पर अवगत कराना।
  • विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों हेतु आवेदकों की पात्रता योग्यताओं की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करना।
  • सीएएस (CAS) के अंतर्गत पदोन्नति हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच करना तथा विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों के कार्य निष्पादन मूल्यांकन का आकलन करना।
  • कुलपति अथवा विश्वविद्यालय के अन्य प्राधिकरणों द्वारा निर्देशित किसी भी अन्य शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करना।

 

शैक्षणिक निदेशालय की स्थापना वर्ष 2013 में शैक्षणिक समन्वय प्रभाग के रूप में आदेश संख्या UOU/RI/Order/223/2013/629 दिनांक 02 दिसंबर, 2013 के माध्यम से की गई थी।

  1. प्रोफेसर पी.डी. पंत (निदेशक)
  2. प्रोफेसर जितेन्द्र पाण्डे (उप निदेशक, शैक्षणिक)
  3. प्रोफेसर कमल देवलाल (सहायक निदेशक, शैक्षणिक)
  4. प्रोफेसर मंजरी अग्रवाल (सहायक निदेशक, शैक्षणिक)
  5. डॉ. दीपांकुर जोशी (सहायक निदेशक, शैक्षणिक)
  6. श्री चारु जोशी (कार्यालय सहायक)

ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड के तहत HEI / कार्यक्रमों की मान्यता के लिए आवेदन UGC (ODL) 2018

 

संलग्नक आकार
निदेशालय अकादमिक के गठन का कार्यालय आदेश (233.76 KB) 233.76 KB
सत्रीय कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश (491.04 KB) 491.04 KB
ऑनलाइन सत्रीय कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश (1.21 MB) 1.21 MB
14 सितम्बर की बैठक के निर्णय (659.45 KB) 659.45 KB
एनईपी एवं सीबीसीएस की बैठक की कार्यवाही विवरण (1.63 MB) 1.63 MB
सीबीसीएस एवं एनईपी की बैठक (दिनांक 09.12.2021) (613.51 KB) 613.51 KB
सीबीसीएस की बैठक (दिनांक 15.03.2022 एवं 23.03.2022) (373.79 KB) 373.79 KB
सीबीसीएस की बैठक (दिनांक 29.06.2022) (439.31 KB) 439.31 KB
समझौता ज्ञापन (एमओयू) – उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (1.67 MB) 1.67 MB
समान अवसर प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यालय आदेश (315.76 KB) 315.76 KB
कार्यालय आदेश संख्या 147 (दिनांक 02-02-2017) (47.53 KB) 47.53 KB
कार्यालय आदेश (दिनांक 03-05-2017) (294.37 KB) 294.37 KB
आदेश (दिनांक 15-06-2021) (196.24 KB) 196.24 KB
आदेश (दिनांक 03-03-2022) (281.17 KB) 281.17 KB

प्रशासनिक पूछताछ के लिए:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

यातायात नगर के पीछेविश्वविद्यालय मार्ग,

हलद्वानी (नैनीताल) 263139 उत्तराखंड

शुल्क मुक्त :  1800 180 4025  (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) | (सोम से शनिवार)
ऑपरेटर:  05946-286000


प्रवेश :  05946286002


पुस्तक वितरण इकाई : 05946-286001


परीक्षा अनुभाग:  05946-286022


वेबसाइट: https://uou.ac.in