विश्वविद्यालय के नियम
अधूरे और देर से आए आवेदन
अधूरे आवेदन फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जो तय तारीख के बाद मिले हों या जिनमें कोर्स या इलेक्टिव के गलत ऑप्शन हों या गलत जानकारी हो, उन्हें तुरंत रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित कॉलम ध्यान से भरें और सभी ज़रूरी सर्टिफिकेट की कॉपी, जो एक गजेटेड ऑफिसर द्वारा अटेस्टेड हों, साथ में लगाएं।
एडमिशन की वैधता
जिन उम्मीदवारों को एडमिशन दिया गया है, उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा बताई गई तय तारीखों पर या उससे पहले जॉइन करना होगा। अगर वे अगले सेशन के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उन्हें फिर से अप्लाई करना होगा और एडमिशन प्रोसेस से दोबारा गुज़रना होगा।
एडमिशन फॉर्म
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन फॉर्म प्रोग्राम/स्टडी सेंटर/हेडक्वार्टर में या तो पोस्ट से या खुद जाकर जमा करें।
आरक्षण
यूनिवर्सिटी उत्तराखंड राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सीटों में आरक्षण देती है।
स्टडी मटीरियल
यूनिवर्सिटी स्टडी मटीरियल रीजनल सेंटर को भेजेगी और रीजनल सेंटर अपने अधिकार क्षेत्र के तहत स्टडी सेंटर को मटीरियल सौंपेंगे और वही स्टडी सेंटर छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।
फीस की वापसी
एक बार फीस जमा होने के बाद वापस नहीं होगी।
भुगतान न करना
फीस का भुगतान न करने पर स्टडी मटीरियल नहीं भेजा जाएगा। ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
माध्यम बदलना
अगर कोई छात्र पढ़ाई का माध्यम बदलना चाहता है, तो वह प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर सभी स्टडी मटीरियल यूनिवर्सिटी को जमा कर सकता है और उसे 100 अंकों वाले प्रत्येक विषय के लिए 300/- रुपये और 50 अंकों वाले प्रत्येक विषय के लिए 150/- रुपये जमा करने होंगे। संबंधित राशि केवल "उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी" के पक्ष में 'हल्द्वानी' में देय डिमांड ड्राफ्ट द्वारा ही भुगतान की जानी चाहिए।
विषय बदलना
अगर कोई छात्र अपना विषय बदलना चाहता है, तो वह प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर सभी स्टडी मटीरियल यूनिवर्सिटी को जमा कर सकता है और उसे 100 अंकों वाले प्रत्येक विषय के लिए 300/- रुपये और 50 अंकों वाले प्रत्येक विषय के लिए 150/- रुपये जमा करने होंगे। संबंधित राशि केवल "उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी" के पक्ष में 'हल्द्वानी' में देय डिमांड ड्राफ्ट द्वारा ही भुगतान की जानी चाहिए।
एडमिशन और अन्य यूनिवर्सिटी मामलों पर विवाद
यदि आवश्यक हो, तो मुकदमा दायर करने का अधिकार क्षेत्र केवल माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल, उत्तराखंड में होगा। शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में एडमिशन से पहले पूछताछ
अगर आपको प्रोग्राम के शैक्षणिक पहलुओं के बारे में कोई सवाल है, तो कृपया निम्नलिखित से संपर्क करें:
रजिस्ट्रार,
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी
हल्द्वानी, नैनीताल
हैलो हल्द्वानी 

