मनोविज्ञान विभाग की आगामी प्रयोगात्मक कार्यशाला के स्थगन की सूचना के सन्दर्भ में
एम.ए.मनोविज्ञान प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि मनोविज्ञान विभाग की प्रयोगात्मक कार्यशाला दि. 16.03.2020 से 19.03.2020 तक एस.जी.आर.आर.कालेज देहरादून में होनी प्रस्तावित थी| वर्त्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माननीय कुलपति जी के अनुमोदनोपरांत इस कार्यशाला को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है| स्थिति अनुकूल होने पर कार्यशाला की तिथि का पुन: निर्धारण किया जाएगा|
बी.ए. कर्मकाण्ड तृतीय वर्ष (BAKK-302) की प्रायोगिक परीक्षा से सम्बन्धित सूचना
प्रयोगात्मक परीक्षा – संगीत ( शीतकालीन सत्र 2019-19)
संगीत विषय की तीनों विधाओं गायन, स्वरवाद्य तथा तबला में बी0ए0(प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष- मेन एवं बैक) कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा हेतु दो परीक्षा केन्द्र - देहरादून(डी0ए0वी0 कालेज, करनपुर) तथा हल्द्वानी(विश्वविद्यालय कैंपस) बनाए गए हैं। देहरादून परीक्षा केन्द्र की विस्तृत जानकारी निम्न है।