प्रयोगात्मकक परीक्षा – संगीत (सत्र 2018-18 शीतकालीन)
प्रयोगात्मक परीक्षा – संगीत (सत्र 2018-18 शीतकालीन)
संगीत विषय की तीनों विधाओं गायन, स्वरवाद्य तथा तबला में बी0ए0(प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष - मेन एवं बैक) व एम0ए0(द्वितीय वर्ष - बैक) कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा हेतु दो परीक्षा केन्द्र - देहरादून(डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, करनपुर) तथा हल्द्वानी (विश्वविद्यालय परिसर, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय) बनाए गए हैं। देहरादून तथा हल्द्वानी परीक्षा केन्द्र की विस्तृत जानकारी निम्नवत है: