पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के अंतर्गत संचालित एमएजेएमसी 19/एमएजेएमसी21 के अंतिम सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा गढ़वाल क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के देहरादून परिसर में 30 जुलाई, 2024 को तथा कुमाऊं क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए हल्द्वानी मुख्यालय में 03 अगस्त, 2024 को प्रात: 11 बजे से होंगी। सभी शिक्षार्थी अपने लघुशोध की एक प्रति साथ में अवश्य लाएं लघुशोध की प्रति के बगैर मौखिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। सम्पर्क 9410967600
डॉ0 राकेश चन्द्र रयाल
विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा,
उ. मु. वि. वि.