एम० ए० गृह विज्ञान के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत एम० ए० गृह विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक कार्यशाला वर्चुअल मोड में आयोजित की जा रही है जिसका विवरण निम्नवत है:
दिनांक |
समय |
21 जुलाई से 23 जुलाई 2020 |
प्रात: 11 से 12:30 बजे तक |
उपर्युक्त कायर्शाला में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित Google Form तथा Whatsapp Group में पूर्व में अपना पंजीकरण कराने का कष्ट करें। विद्यार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त वर्चुअल मोड पर की जा रही कार्यशाला में अवश्य प्रतिभाग करें अन्यथा विद्यार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रहेगा।
Registration form: https://forms.gle/L1hEjt4fAWT2acH17
For workshop related queries please contact:
Dr. Preeti Bora: 99272093103
Mrs. Monika Dwivedi: 9758568764
Dr. Jyoti Joshi: 8979436816