Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत प्रचार-प्रसार कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन रुड़की में आयोजित।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत आज रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के बीच मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के बारे में चर्चा की गई और उन्हें अधिक से अधिक प्रवेश लेकर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.रामकुमार चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश,परीक्षा एवं परिणाम के आधार पर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है।उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय के कोर्स का लाभ उठाने की छात्रों से अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के महत्व और लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कोई भी छात्र ,कही से भी और अपने समय के अनुसार अध्ययन कर सकता हैं, जो उनके लिए अत्यंत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने जनसंचार माध्यमों का बेहतर प्रयोग कर छात्रों की पढ़ाई को और अधिक आसान कर दिया है।ऑनलाइन,ऑडियो वीडियो लेक्चर,रेडियो और सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग कर प्रत्येक छात्र तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 100 से भी अधिक यूजी,पीजी,डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स संचालित कर रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सोमेश कुमार ने भी मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है, जो छात्रों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं रोजगार में सहायक होता हैं।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विकास कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा को प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।अनेकों नौकरीपेशा एवं जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा रहे है।विश्वविद्यालय के रोजगारपरक कोर्स विद्यार्थियों हेतु लाभदायक है,उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के महत्व और लाभों के बारे में चर्चा, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी,छात्रों और शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर और अंत में प्रवेश लेने के लिए आह्वान किया गया
कार्यक्रम में मोहनी देवी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ.योगेन्द्र सिंहल, डॉ.आर.पी.सिंह, डॉ. रेनू, डॉ.संगीता चौहान, डॉ.अमित कुमार, डॉ.सिमोना राणा, डॉ.जमुना देवी, डॉ.गरिमा सिंह सहित 400 से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए।
- Log in to post comments