Promotional Tour: उच्च शिक्षा आपके द्वार: स्वर्गाश्रम संस्कृत महाविद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज गूलर दोगी में कार्यक्रम (19-08-2025)

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र के द्वारा उच्च शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज स्वर्गाश्रम संस्कृत महाविद्यालय, जिला पौड़ी गढ़वाल व राजकीय इंटर कॉलेज गूलर दोगी में विश्वविद्यालय के द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सुलभ प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश लिए जाने का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय में चल रहा है विभिन्न विषयों की उपयोगिता व प्रवेश ओर योग्यता की जानकारी दी गई। सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री पंकज कुमार द्वारा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रम यूजीसी व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होने के साथ ही रोजगारपरक जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री तरूण नेगी द्वारा सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया गया।
- Log in to post comments