Promotional Tour: उच्च शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत देवप्रयाग में भव्य आयोजन (19.08.2025)

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा उच्च शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र की प्रचार प्रसार टीम द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के श्री रघुनाथ कीर्ति संस्कृत परिसर, देवप्रयाग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी जी की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रोफेसर पी बी सुब्रहमण्यम जी ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर अब तक 132 विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से एमओयू हस्ताक्षर कर चुका है। वर्तमान में अब उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से एमओयू हस्ताक्षर कर देवप्रयाग क्षेत्र की सभी शिक्षण संस्थानों के लिए एक आदर्श अध्ययन केंद्र के रूप में स्थापित होगा। जिससे कि क्षेत्र में और विश्वविद्यालय में छात्र संख्या ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के साधन भी सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आज एक आदर्श विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हो चुका है। जो कि अपनी उच्च कोटि की शिक्षण सामग्री व विभिन्न पाठ्यक्रमों से लोगों को राज्य में उच्च शिक्षित कर रहा है और डिग्री लेने के साथ ही विद्यार्थी रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने संस्थान में कार्यरत सभी शिक्षकों, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि मुक्त विश्वविद्यालय के इस अभियान में वह स्वयं भी शामिल हो और अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक प्रवेशार्थियों को अधिका अधिक संख्या में मुक्त विश्वविद्यालय से जोड़ने का कार्य करें। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय अपने 20 साल के सफर को पूर्ण कर चुका है इस सफर को और आगे बढ़ाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस समय विभिन्न विद्याशाखाओं के विषय की जानकारी से संबंधित वीडियो विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं जिनका प्रसारण यूट्यूब और और अन्य संचार माध्यमों में किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अपनी उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री व पाठ्यक्रमों की उपयोगिता विद्यार्थियों के समक्ष रख रहा है। जिसका लाभ विद्यार्थियों को रोजगारपरक पाठ्यक्रम में अध्यनरत रहते हुए मिला है उन्होंने परिसर के निदेशक महोदय से आग्रह किया कि इस वीडियो लिंक को वह भी अपने परिसर के प्राध्यापकों कर्मचारीयों व छात्र-छात्राओं को शेयर करें जिससे कि इस क्षेत्र मैं निवासरत लोगों को लाभ मिल सके। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम समन्वयक व सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ कुमार पोखरियाल ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी और प्रवेश लेने हेतु बहुत आसान प्रवेश प्रक्रिया को साझा किया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक पौड़ी श्री पंकज कुमार द्वारा कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व यथाशीघ्र परिसर में नवीन अध्ययन केंद्र की स्थापना से संबंधित कार्यवाही को प्रारंभ किए जाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर संस्थान के परिसर निदेशक, व परिसर के समस्त शिक्षक गण और 300 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Log in to post comments