Promotional Tour : हरिओम पीजी कॉलेज धनौरी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रचार-प्रसार एवं प्रेरण कार्यक्रम (19.08.2025)
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा हरिओम पीजी कॉलेज धनौरी(हरिद्वार) में आयोजित प्रचार प्रसार व प्रेरण कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि सीखने व पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है,किसी कारण से जिनकी पढ़ाई रुक गई या नहीं कर पाए अथवा नौकरीपेशा लोगों हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एक वरदान की तरह है,सभी शिक्षार्थी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल का लाभ उठाए साथ ही ऑडियो वीडियो माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं का भी लाभ ले।सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश बनकोटी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण उच्चशिक्षा जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० में २०३५ तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrollment Ratio) ५०% तक करने के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।इससे पूर्व प्राचार्य डॉ.योगेश योगी जी ने सभी का स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।प्रबंध समित के उपाध्यक्ष डॉ.अंकित सैनी ने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.अरुणिमा पांडे ने किया।
- Log in to post comments
Hello Haldwani

