Promotional Tour : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम

आज दिनांक 20/8/25 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, हल्दूचौड़ में प्रचार प्रसार कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के शिक्षकों के साथ कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस सी सिंगर एवं अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे । प्राचार्य द्वारा विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए छत्रों को विश्वविद्यालय की विशेषताओं से अवगत कराया। मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ़ से सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट एवं डॉ रीता दुर्गापाल, कॉर्डिनेटर, लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ शामिल रहे।
- Log in to post comments