Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय नंदासेन में किया प्रचार-प्रसार एवं छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय नंदा सैन में प्रचार और प्रसार कार्यक्रम आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय नंदासेन में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रचार एवं प्रसार टीम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के पारंपरिक पाठ्यक्रमों व उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया छात्र छात्राओं के साथ दो गांवों के ग्राम प्रधानों के द्वारा भी उपस्थिति दर्ज की गई । कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक अध्यापक डॉ . जयराम आर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय से आयी प्रचार टीम जिसमें सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमति प्रियंका लोहनी , डॉ . लता जोशी और डॉ . मनोज पांडे शामिल थे, नें छात्र छात्राओं को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्यों पाठ्यक्रमों संबंधित विस्तृत जानकारी दी और छात्र छात्राओं की शंकाओं का भी समाधान किया। विश्वविद्यालय की टीम द्वारा छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल ,रेडियो चैनल , वेबसाइट,eSLM एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान श्री विनोद जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि फौज में नौकरी के दौरान उन्होंने भी मुक्त विश्वाद्यालय से इतिहास विषय में एम. ए. की डिग्री ली है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को लेकर अपनी बात रखी और छात्र छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा के फ़ायदो से अवगत कराया । प्रधान श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा को अपने गांव में प्रसारित करने की बात कही। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ . अमर विश्वकर्मा द्वारा दूरस्थ शिक्षा पर अपने विचार रखे गये और सभी छात्र छात्राओं को इसका लाभ उठाने एवं अपने परिवार व पड़ोस और गांव के लोगों को शिक्षा से जोड़ने हेतु आह्वान किया। अंत में अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ . नौटियाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
- Log in to post comments