Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र की टीम ने जखेटी व परसुंडाखाल इंटर कॉलेज में किया प्रचार-प्रसार व ऑनलाइन प्रवेश प्रशिक्षण

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र की प्रसार टीम आज पौड़ी जिले में कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित इंटर कॉलेज, जखेटी व इंटर कॉलेज परसुंंडाखाल में विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया और विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए प्रशिक्षण भी दिया। प्रसार कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक पौडी श्री पंकज कुमार, विशेष शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल, सहायक प्राध्यापक श्री तरुण नेगी, इंटर कॉलेज जखेटी के प्रधानाचार्य श्री एम एस रावत तथा प्रवक्ता श्रीमती रितु जोशी और इंटर कॉलेज परसुंडा ख़ाल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू एवं वरिष्ठ प्राध्यापक श्री लक्ष्मण सिंह जी समेत दोनों विद्यालयों के शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
- Log in to post comments