Promotional Tour : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा रुद्रप्रयाग महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन प्रवेश हेतु प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रचार प्रसार टीम द्वारा रुद्रप्रयाग महाविद्यालय प्रांगण में ग्रीष्मकालीन प्रवेश हेतु कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंविता सिंह द्वारा किया गया । सर्वप्रथम सहायक क्षेत्र निदेशक श्रीमती प्रियंका लोहनी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विजन और मिशन को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। डॉ लता जोशी ने बताया कि किस तरह मुक्त और दूरस्थ शिक्षा से पर्वतीय क्षेत्र के लोग विशेष रूप से महिलाएं लाभान्वित हो सकते है। डॉ मनोज पांडे ने विद्यालय के भिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारियां दी। संयोजक डॉ जगमोहन सिंह रावत जी ने विशेष रूप से स्नातकोत्तर को भी प्रदान किए जाने की मांग रखी। प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी जी द्वारा उत्तराखण्ङ मुक्त विश्वविद्यालय के महत्व को केंद्रित करते हुए विस्तृत व्याख्यान दिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओर से कई प्रश्न आए जिनका उत्तर टीम द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ओर माई भारत रुद्रप्रयाग NGO के सदस्य शामिल रहे।
- Log in to post comments