Promotional Tour : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का भव्य प्रचार-प्रसार कार्यक्रम
Promotional Tour : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का भव्य प्रचार-प्रसार कार्यक्रम
/ August 20, 2025
Submitted by
webadmin
on August 20, 2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों एवं दूरस्थ शिक्षा के महत्व के बारे में जन-जागरूकता फैलाना रहा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में श्री विकास जोशी एवं डॉ. ऋतंबरा नैनवाल उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों को विश्वविद्यालय की शैक्षिक विशेषताओं, नामांकन प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों की व्यापकता एवं नवीनतम शैक्षणिक पहलों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। साथ ही रोजगारपरक शिक्षा के उन्नयन में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. ए.के. जायसवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक श्री जगमोहन सिंह नेगी एवं उपसमन्वयक श्री सुमित सजवान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की पहुँच को ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक विस्तारित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की।