सूच्य है कि शीतकालीन सत्र (फरवरी 2021) में 01 फरवरी से ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया प्रारंभ हुई थी और प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की गयी थी। यू.जी.सी. के निर्देशानुसार वर्तमान में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि विस्तारित कर 30 अप्रैल 2021 की जाती है, प्रवेश निम्नानुसार किये जा सकेंगे-
- केवल बी0ए0 एंव बी0काम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ होंगेा परीक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अन्य कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष / प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं होंगेा
- सभी कार्यक्रमों के द्वितीय/तृतीय वर्ष में प्रवेश लिये जा सकेंगेा
- सभी कार्यक्रमों के द्वितीय / तृतीय / चतुर्थ / पंचम/ छठे/सातवें एंव आठवें सेमेस्टर में प्रवेश लिये जा सकेंगेा