“समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्रांक /छात्रवृत्ति / स्थापना / 2025 -26 के पत्रानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिलाधिकारी महोदय नैनीताल के आदेशानुसार, दिनांक 23/ 01 / 2026 व 24 / 01 / 2026 को (समय 11 बजे से 03 बजे) जिन छात्र/ छात्राओं द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति फॉर्म भरे गए है व संस्थान द्वारा सत्यापित कर दिया गया है उनका physical verification कि
“वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिन छात्र छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति फार्म भरा गया है और संस्थान स्तर से आवेदन को सत्यापित किया गया है उन्हीं छात्र / छात्राओं को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड संख्या, बैक खाता के मूल प्रति के साथ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, तीनपानी बाईपास रोड हल्द्वानी, नैनीताल में उपस्थित होना है ताकि उनका भौतिक सत्यापन किया जा सके”
नोट- Physical verification में न पहुंचने की दशा में छात्र/ छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे”
Hello Haldwani

