ऑनलाइन अभिविन्यास-सह-प्रेरण कार्यक्रम
(Online Orientation-cum-Induction Program)
कृषि एवं विकास अध्ययन विद्याशाखा
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी
विकास अध्ययन विषय के ग्रीष्मकालीन सत्र 2025-26 में एम. ए. डी. एस. प्रथम सेमेस्टर (MADS-23) एवं CCDS के पंजीकृत शिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके लिए अभिविन्यास-सह-प्रेरण कार्यक्रम (Orientation-cum-Induction Program) का आयोजन ऑनलाइन माध्यम (Zoom Meeting App) से निम्नानुसार आयोजित किया जा रहा है-
दिनांक एवं समय  | कार्यक्रम  | संकाय/परामर्शदाता  | 
04 नवम्बर 2025 प्रात: - 11:30 बजे से  | MADS -23 (प्रथम सेमेस्टर)  | डॉ. वीरेंद्र कुमार डॉ. शालिनी चौधरी श्रीमती दीप्ति कमल जोशी  | 
नोट: Zoom मीटिंग लिंक और पासवर्ड आपके पंजीकृत ई-मेल एवं व्हाट्स एप पर भेज दिया जाएगा।


