प्रेरण कार्यक्रम (Induction Programme)
आदर्श अध्ययन केंद्र हल्द्वानी(16000)
आदर्श अध्ययन केंद्र हल्द्वानी(16000), उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र जुलाई-2025 में पंजीकृत स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के समस्त शिक्षार्थियों हेतु दिनांक 04 नवम्बर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में प्रेरण कार्यक्रम (Induction Programme) आयोजित किया जा रहा हैI अतः आदर्श अध्ययन केंद्र हल्द्वानी(16000), में पंजीकृत स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सभी शिक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे दिनांक 04 नवम्बर 2025 को आदर्श अध्ययन केंद्र हल्द्वानी(16000), उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रातः 10:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंI
धन्यवाद
अधिक जानकारी के लिए स म्प र्क करें :
1. डा० विशाल कुमार शर्मा – 9410725380
2. डा० विनय रावत – 9411888913
3. डा० प्रदीप कुमार पन्त - 8218321201
4. डा० मनीषा पन्त - 9456194888
5. डा० राजेश मठपाल - 7983713112
6. श्री योगेश गुरुरानी – 9634490205


