Skip to main content

Notice: Induction Programme & Counselling Schedule for Department of History

इतिहास विभाग, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी ।
दिनांक:  13 मई 2025
विषय: प्रेरण कार्यक्रम (Induction Programme) का आयोजन ।


विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13/05/2025 को प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है । यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को इतिहास विषय के महत्व, उसके अध्ययन की संभावनाओं, और शोध के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया है । इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं अपने संभावित प्रश्नों और समस्याओं का निराकरण भी इस सत्र में कर सकते हैं ।

कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है:
तिथि: 13 मई 2025
समय: प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ।


ज़ूम लिंक- Join Zoom Meeting https://us02web.zoom.us/j/89306889134?pwd=UOuAvX1y7D4GAOK9ZhxD8IVE9uHxCQ.1

मुख्य आकर्षण:
प्रवेश व्याख्यान: विशेषज्ञ वक्ता प्रो. गिरिजा पांडे तथा प्रो. ऍम ऍम. जोशी द्वारा इतिहास के समकालीन महत्व पर विचार-विमर्श।
छात्र संवाद: विद्यार्थियों और विद्वानों के बीच सवाल-जवाब सत्र।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी, और इतिहास में रुचि रखने वाले अन्य लोग सादर आमंत्रित हैं।
नोट:
- सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे समय पर ऑनलाइन माध्यम से जुड़ें।
Date

For Administrative enquiries:

Uttarakhand Open University

Behind Transport Nagar, Vishwavidyalaya Marg,
Haldwani (Nainital) 263139 Uttarakhand

Toll Free : 1800 180 4025
Operator : 05946-286000


Admissions : 05946286002


Book Distribution Unit : 05946-286001


Exam Section : 05946-286022


Fax : 05946-264232