चार दिवसीय शोध कार्यशाला सूचना
पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर कार्यक्रम एमएजेएमसी 21 के चतुर्थ सेमेस्टर (शीतकालीन सत्र जनवरी-जुलाई 2024) तथा बैक परीक्षा के शिक्षार्थियों के लिए कार्यक्रम पाठ्य संरचना के अनुसार लघुशोध प्रबंध तैयार करवाने को लेकर एक 4 दिवसीय अनिवार्य शोध कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। कार्यशाला कुमाऊं क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी में तथा गढ़वाल क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए परिसर देहरादून में आयोजित की जानी है।
कार्यशाला की प्रस्तावित तिथि इस प्रकार हैं -
देहरादून परिसर में 30, अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तथा हल्द्वानी मुख्यालय में 7 मई, 2024 से 10 मई, 2024 तक । कार्यशाला में प्रतिभाग करना अनिवार्य है। प्रतिभाग न करने पर शिक्षार्थी को कार्यशाला का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा । प्रमाण पत्र संलग्न किए बगैर लघुशोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इसलिए कार्यशाला में अनिवार्य रूप से शामिल हों।
डॉ. राकेश चंद्र रयाल
विभागाध्यक्ष,
पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी।