Skip to main content

सूचना : देवभूमि उद्यमिता योजना में पंजीकरण हेतु

विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र/छात्राओं/ व पूर्व छात्र/ छात्रा एवं नए उद्यम (कारोबार) शुरू करने में गहरी रूचि रखने वाले आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को सूचित किया जाता है की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय के हल्द्वानी व देहरादून कैंपस में ऑनलाइन/ ऑफलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) किया जाना प्रस्तावित है उपर्योक्त कार्यक्रम में स्वरोजगार, बिजनेस आदि के विषय में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु पंजीकरण करना अनिवार्य है अतः उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) में प्रतिभाग करने के लिए निचे दिए लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण दिनांक 25 फ़रवरी 2024 तक करना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन पंजीकरण निःशुल्क है.
 
देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के समस्त विभागाध्यक्षों/ केंद्र समन्वयकों को सूचित किया जाता है कि संलग्न सूचना व गूगल लिंक केंद्र में वर्तमान में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों को EMAIL/ WHATSAPP GROUP के द्वारा अति शीघ्र प्रेषित किया  जाना सुनिश्चित किया जाये तथा  साथ ही प्रत्येक केंद्र व्यवस्थापक  व सहयोगियों द्वारा विद्यार्थियों को EDP में नामांकन हेतु प्रेरित  किया जाये . गूगल  फॉर्म भरने की अंतिम तिथि विस्तारित की गयी है. नीचे दिए गए लिंक में वांछित सूचना भर कर इस योजना का लाभ लें . इस मेल में योजना से सम्बंधित विवरणिका भी है जिसमे योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी दी है.
पंजीकरण हेतु लिंक:  https://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6
 
कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी हेतु पर  [email protected] मेल लिखें

गूगल फॉर्म भरते समय विद्यार्थी Name of Host Institute / College में अपने स्टडी सेंटर का नाम लिखेंगे तथा DUY NODAL NAME में DR MANOJ KUMAR PANDEY लिख कर फॉर्म सबमिट करेंगे.

 
Attachment Size
Download Details (3.19 MB) 3.19 MB
Date

For Administrative enquiries:

Uttarakhand Open University

Behind Transport Nagar, Vishwavidyalaya Marg,
Haldwani (Nainital) 263139 Uttarakhand

Toll Free : 1800 180 4025
Operator : 05946-286000


Admissions : 05946286002


Book Distribution Unit : 05946-286001


Exam Section : 05946-286022


Fax : 05946-264232