पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए लघु शोध प्रबंध के विषय और निर्देश
जनवरी-जून, 2019
For the attention of final semester students of MA-JMC, PGD-JMC, PGD-BJNM, PGD-APR
एमए-जेएमसी, पीजीडी-जेएमसी, पीजीडी-बीजेएनएम, पीजीडी-एपीआर अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी ध्यान दें
All the students are required to write an original dissertation on any one of the given issues and submit it to the University till May 15, 2019. Prior to the submission of the dissertation, students are required to attend a compulsory 4 day workshop on research methodology. The dissertation will not be accepted without attending the workshop
(विद्यार्थियों को नीचे दिये गए किसी एक विषय पर मौलिक लघु शोध प्रबंध लिखकर 15 मई, 2019 तक विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. लघु शोध प्रबंध लिखने से पहले विद्यार्थियों को शोध शास्त्र पर चार दिन की एक अनिवार्य कार्यशाला करनी होगी. इस कार्यशाला में हिस्सा लिए बिना शोध प्रबंध स्वीकार नहीं किया जाएगा शोधशास्त्र पर कार्यशाला मार्च महीने में प्रस्तावित है. कृपया निश्चित तिथियों के लिए अध्ययन केंद्र के संपर्क में रहें और विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें.)
विद्यार्थी सभी निर्देशों को ख़ुद पढ़ें और अपने सुपरवाइज़र को भी अनिवार्य रूप से पढ़ाएं.